मार्च 02, 2011

केविन ओब्रायन का विश्व रिकार्ड व आयरलैण्ड का उलटफेर याद रहेगा।


क्रिकेट का खेल अपनी अनिश्चितता रोमांच के लिए जाना जाता है इस लोकोक्ति को अधिक दृढ सत्य सिद्ध करने के लिए आयरलैण्ड इंग्लैण्ड के मैच का भी उदाहरण दिया जायेगा। आयरलैण्ड के केविन ओब्रायन ने इंग्लैण्ड के विरूद्ध विश्व कप क्रिकेट का सर्वाधिक तेज शतक 50 गेंदों में बनाकर केवल विश्व रिकार्ड अपने नाम किया बल्कि अपनी टीम को भी विश्व कप इतिहास में रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के विश्व रिकार्ड के साथ विजय दिलाई। केविन ओब्रायन ने 63 गेंदों में 113 रन बनाये और इस शानदार पारी में 6 छक्के 13 चोके लगाये उन्हे मैन आफ मैच घोषित किया गया। बेंगलुरू के दर्शकों ने भारत इंग्लैण्ड मैच के टाई होने के बाद लगातार दूसरे रोमांचक मैच का आनन्द लिया इस प्रकार विश्व क्रिकेट जगत को एक नया स्टार बल्लेबाज स्टार देश मिल गया। आयरलैण्ड के लिए एक स्वर्णिम दिन विश्व क्रिकेट में हमेशा याद रखा जायेगा। आयरलैण्ड ने इस जीत के साथ ही आगामी मैचों के लिए अपने से अधिक मजबूत माने जाने वाले टीमों में जिसमें भारत, साउथ अफ्रिका वेस्टइंडिज को सजग रहने की चुनौती पेश कर दी है।


1 टिप्पणी:

Patali-The-Village ने कहा…

देखते क्या होता है आगे आगे| धन्यवाद|

यह ब्लॉग खोजें