

वास्तव में क्रिकेट दर्शकों के मन में कई बार यह नैतिक विचार आता है कि मैन ऑफ द मैच सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले किसी वरिष्ठ खिलाङी की बजाय यह पुरस्कार लगभग बराबर किन्तु अपेक्षाकृत किसी कारणवश थोङा कम अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी उभरते हुए युवा खिलाङी को दे दिया जाता तो यह अवार्ड प्रेरणादायी साबित हो सकता है।


वास्तव में गौतम गम्भीर के अन्तर्मन का साक्षात्कार पसन्द आया व इसके लिए वे साधुवाद के पात्र है। इस मैच में गम्भीर (१५० नाबाद ) व विराट ( १०७ ) दोनो ने शतक लगाया व उनके बीच २२४ रनों की साझेदारी हुई जिसकी सहायता से भारत ने क्रिकेट के मक्का ईडन गार्डन पर लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक ३१७ रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया व भारत ने वन-डे श्रृंखला पर ३-१ की अजेय बढत बना ली जबकी अभी अन्तिम मैच खेलना बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें