दिसंबर 30, 2009

नव वर्ष की अल्स्साबह पहला प्यार मिल जाये

नव वर्ष की अल्स्साबह पहला प्यार मिल जाये।
रब करे, हलक में अटका शब्द निकल जाये।
प्यार से भी प्यारा, जीवन का हो सहारा,
हर्षातिरेक से सहृय के कुछ आंसू छलक जाये।


ब्लॉग में हृदयस्पर्शी कोई टिप्पणी मिल जाये।
चिट्ठों की ब्लॉगवाणी गूंजे, भङास निकल जाये।
स्वयं सम्पादक दे विषय लिखने को ’कवि हृदय‘
लेखनी की वर्षो पुरानी हसरत निकल जाये।


सरकारी अवकाश न आये इतवार के दिन,
सिर्फ आकस्मिक अवकाश में २०१० निकल जाये।
अतिरिक्त चार्ज से डिस्चार्ज न हो निज ऊर्जा,
बकाया एरीयर, उधार, टी.ए.-मेडीकल मिल जाये।


अपडेट रहे जीवन का एन्टी वायरस सदा,
डेली रूटीन सदैव डीफ्रेगमेन्ट हो जाये।
टिप्पणी में समय न गंवाएं ब्लॉगर कोई,
थोङा ही सही, स्वस्थ एन्टरटेनमेन्ट हो जाये।  

12 टिप्‍पणियां:

Dev ने कहा…

शब्दों और भावों की नयनाभिराम प्रविष्टि अत्यंत सराहनीय है

श्यामल सुमन ने कहा…

सभी कामना पूरे होंगे मन में रखें धीर।
अपनी आशाएं कम कर लें कभी न होगी पीड़।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com

Udan Tashtari ने कहा…

काश, ये सब हो जाये..एक आस तो पूरी समझो टिप्पणी वाली!! :)

मुझसे किसी ने पूछा
तुम सबको टिप्पणियाँ देते रहते हो,
तुम्हें क्या मिलता है..
मैंने हंस कर कहा:
देना लेना तो व्यापार है..
जो देकर कुछ न मांगे
वो ही तो प्यार हैं.


नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

हर्ष वर्द्धन हर्ष ने कहा…

सच ही कहा आपने समीर लाल जी, नया ब्लॉगर होने के कारण टिप्पणी प्राप्त करने का लालच अवश्य था व कुछ शब्दों में हाथ तंग भी है, अतः जो बन पङा, आपको सहना पङा। पर प्यार भरी मुस्कान के साथ हृदय से धन्यवाद।

हर्ष वर्द्धन हर्ष ने कहा…

आप दिया वो दूध बराबर, मांग लिया सो पानी।
छीन लिया वो रक्त बराबर, यह सन्तों की वाणी।

H.P.Bora ने कहा…

जीवन तो सिंह जीया करते हैं,
जो दिग्गज पछाङ राज किया करते हैं।
कौन ’प्रभू’ के शीश मुकुट रखता है,
वो ’हरि’ अपना अभिषेक स्वयं किया करते हैं।

Himanshu Pandey ने कहा…

सभी कामनायें निश्चित ही पूर्ण होंगी इस वर्ष !
नववर्ष की मंगलकामनायें ।

संगीता पुरी ने कहा…

इस नए ब्‍लॉग के साथ नए वर्ष में हिन्‍दी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. अच्‍छा लिखते हैं आप .. आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

डॉ टी एस दराल ने कहा…

वाह हर्ष जी, छोटी सी रचना में ही आपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
स्वागत है आपका।
नव वर्ष मंगलमय हो।
sameer lal जी ने बहुत सही बात कही है।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

और हाँ, वर्ड वेरिफिकेशन को हटा दें तो बेहतर रहेगा।

अजय कुमार ने कहा…

हिंदी ब्लाग लेखन के लिये स्वागत और बधाई । अन्य ब्लागों को भी पढ़ें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देने का कष्ट करें

dweepanter ने कहा…

नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ द्वीपांतर परिवार आपका ब्लाग जगत में स्वागत करता है।
pls visit.......
www.dweepanter.blogspot.com

यह ब्लॉग खोजें