बिग बॉस से जब हम सब के प्रिय हास्य कलाकार राजु श्रीवास्तव बाहर हुए तो दिल को एक आघात लगा, परन्तु जब आज विभिन्न न्यूज चैनल्स पर राजु के यह विचार सुने कि अब शेष बचे अन्तिम तीन सप्ताह में मुकाबला कठिन और नजदीकी हो गया है व कार्यक्रम में अब हास्य का स्थान गम्भीरता ले रही है व आने वाले एपिसोड्स हो सकता है कि तीखी नोकझोंक देखने को मिले। इस लिहाज से तो फिर राजु का बाहर हो जाना ही ठीक लग रहा है, क्योंकि लङाई-झगङा राजु के स्वभाव के विपरीत है व यदि मजबूरी में राजु ऐसा करते भी तो उनकी विशिष्ट लोकप्रिय गजोधर भैया की छवि को नुकसान पहुँचता और यह उनके फेन्स (चाहने वालो) को बिलकुल भी पसन्द नहीं आता। अतः राजु ने ६३ दिनों तक जो स्वस्थ मनोरंजन दर्शकों और बिग बॉस के साथियों को दिया, उसके लिए उनका साधुवाद। इसके अलावा एक बात मेरे ब्लॉग के माध्यम से प्रिय राजु श्रीवास्तव से कहना चाहुंगा कि आपने बिना स्क्रीप्ट के जो शानदार प्रस्तुतियां दी है वह तुम्हे इस खिताब से स्वतः ही ऊपर उठा देती है, राजु तुम सदाबहार, निर्विवाद व बिग नहीं द बिगेस्ट बॉस विजेता हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें