दिसंबर 03, 2009

जब जब वीरू बोला है, क्रिकेट सिंहासन डोला है।










ब जब वीरू बोला है, क्रिकेट सिंहासन डोला है


विश्व क्रिकेट में लगातार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण शोहरत के शिखर का आरोहण करने वाले वीरेन्द्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नाबाद २८४ रन मात्र २३९ गेंदों में बनाकर सम्पूर्ण क्रिकेट जगत को रोमांचित कर दिया। अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की सूची में प्रथम तीनों पायदान ३१९, ३०९, २८४‘ पर सहवाग काबीज हो गये हैं। अगर टेस्ट क्रिकेट में कल तीसरे दिन सहवाग तिहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो तीन तिहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे व सर डॉन ब्रेडमेन व ब्रायन लारा ( दोनो २ तिहरे शतक ) को पीछे छोङ देंगे। हालांकि सहवाग की एक विशिष्ट आक्रामक शैली है व इसके कारण ही उन्होने विश्व क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है, परन्तु यदि कल वे धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करेंगे तो निश्चित ही वे ब्रायन लारा का ४००‘ रनों के रिकॉर्ड को तोङ देंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

यह ब्लॉग खोजें